ख्यातिप्राप्त नेत्र सर्जन डॉ प्रभात चौरसिया को झांसी में स्थानांतरित किये जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
सांसद अनुराग शर्मा ने किया आश्वस्त, हर संभव किया जाएगा प्रयास
झांसी। ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ प्रभात चौरसिया को पुनः जिला चिकित्सालय झांसी में स्थानांतरित किये जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप कुमार चौरसिया के नेतृत्व में अनेकों सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सांसद अनुराग शर्मा से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। सांसद श्री शर्मा को बुके भेंटकर पुनः विजय श्री की बधाई देते हुए बताया कि वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ प्रभात चौरसिया को पुनः झांसी जिला चिकित्सालय में स्थानांतरित किए जाने की मांग को लेकर पूर्व में भी ज्ञापन सौंपा गया था , लेकिन उसी दिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गयी थी। सांसद अनुराग शर्मा को पुनः ज्ञापन दिये जाने पर उन्होंने भी डा. प्रभात चौरसिया द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करते हुए तत्काल दूरभाष पर वार्ता कर शासन से पुनः झांसी स्थानांतरण हेतु आश्वस्त किया। ज्ञापन देते समय साहित्यकार निरंजन धुलेकर, देवेंद्र व्यास ,डॉ अनिल रंजन, बी के राय, मुकेश सेन, जिला अध्यक्ष महिला मंच चौरसिया समाज श्रीमती ममता चौरसिया , इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजेश चौरसिया एड, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ मधुपाल सिंह,सोहन मोदी, भाजपा नेता मन्नी सरदार,भीम प्रताप सिंह, मधुकर सिंह, अरुण चौधरी, आदर्श मिश्रा, अंकित सेन, पंकज सेन, सौरव मिश्रा, विवेक चौरसिया, इंजी. राधा रमन चौरसिया, आनंद सरसैया आदि उपस्थित रहे।
