नई दिल्ली 26 जनवरीः आज देश 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राजपथ पर दुनिया ने मेक इन इंडिया की ताकत को देखा। समारोह मे विदेश से आये मेहमान झांकियां देख गदगद हो गये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्टपति रामनाथ कोविंद, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मन मोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य दिग्गज नेताओ ने देश के गणतंत्र समारोह मे भाग लिया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वायुसेना के शहीद गरुड़ कमांडो जेपी निराला (मरणोपरांत) को शांतिकाल के सबसे बड़े वीरता सम्मान अशोक चक्र से सम्मानित किया.
राजपथ पर देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झांकियों का प्रदर्शन, इनमें रामायण की झांकी भी दिखीं.
राजपथ पर स्वाति रडार का दम दिखा. इस रडार के दम पर सात जगह पर एक साथ टारगेट किया जा सकता है.
परेड में सीमा सुरक्षा बल (BSF) का दस्ता निकला, इस दौरान ऊंटों वाले दस्ते ने सभी का ध्यान आकर्षित किया.
परेड में पूर्व सैनिकों की झांकी की भी निकाली गई. इनमें अर्जन सिंह, जनरल वीएस करियप्पा समेत कई पूर्व सैनिकों की झांकी भी निकाली गई.
हथियारों के बाद अब सेना की टुकड़ियों की परेड शुरू हो गई है. सबसे पहले पंजाब रेजिमेंट, मद्रास रेजिमेंट, मराठा रेजिमेंट, डोगरा रेजिमेंट, राजपूताना रेजिमेंट के जवान परेड में शामिल हुए.
परेड की शुरुआत आसियान देशों के राष्ट्रीय ध्वजों के साथ हुई. यह पहली बार है कि परेड की शुरुआत किसी अन्य देश के दस्ते के साथ हुई हो.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उस समय भावुक हो गए जब गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद गरुड़ कमांडो जेपी निराला को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित करने के लिए उनकी मां और पत्नी को मंच पर आमंत्रित किया गया.