Headlines

गणेश आरती कर डॉ० संदीप सरावगी ने प्रसाद किया वितरित रिपोर्ट :अनिल मौर्य

गणेश आरती कर डॉ० संदीप सरावगी ने प्रसाद किया वितरित

झाँसी। न्यू सहारा हॉस्पिटल मेडिकल गेट नंबर एक के सामने वाली गली में यादव स्टोर के पीछे प्रत्येक वर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर मूर्ति विराजित की जाती है। इस कार्यक्रम के आयोजन में श्वेता पाराशर हॉस्पिटल डायरेक्टर, अनन्या दीक्षित, उन्नति दीक्षित, इमरान खान, शंकर शरण बिलगईयां का प्रमुख योगदान रहता है। सोमवार को समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी मुख्य अतिथि के रूप में गणेश पंडाल में आरती करने पहुंचे जहां आयोजक मंडल द्वारा तिलक एवं माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तत्पश्चात डॉ० संदीप द्वारा गणेश आरती कर सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर डॉ० विजय पहारिया, ललित दीक्षित मंडल अध्यक्ष भाजपा, वंदना राजपूत, कामिनी राजपूत, राहुल यादव, अजय कुशवाहा, राहुल प्रजापति, प्रशांत गुप्ता, सोनू परिहार, ऋषभ यादव, बृजेश दुबे, महेंद्र चौबे, रीमा तिवारी, दृश्या, किरण दुबे, महाबल पाल, सुहास, इमरान खान बीजेपी, अजय कुशवाहा, कल्पना, रुचि, सरोज नायक, रेखा अहिरवार, कंचन पाल, मुस्कान प्रजापति, संगीता, देवांश, क्रिश, प्रिंस, देवांश विश्वकर्मा, आयुष शर्मा, संदीप नामदेव, कमल मेहता, राजू सेन, बसंत गुप्ता, दीक्षा साहू, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, राकेश अहिरवार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *