झांसीः सड़क किनारे रह रहे गरीब परिवारो के बच्चों को शिक्षण सामग्री देने के लिये सामाजिक संस्था न्यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल के तत्वावधान मे कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समारोह मे मुख्य अतिथि स्नेह प्रकाश फाउंडेशन एनजीओ की अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता अग्रवाल ने कहा कि हमारी सबकी जिम्मेदारी है कि हम सड़क किनारे रह रहे गरीबों के प्रति अपने दायित्वो को निभाने के लिये आगे आएं। यह लोग न तो कही जा सकते और न ही इनके पास आर्थिक संसाधन है। इनके बच्चे उम्मीद रोशनी नामक संस्था के जरिये स्कूल मे पढ़ रहे हैं।
इस अवसर पर उन्हांेने बच्चों को कॉपी, पंेसल, रबर आदि के साथ बिस्कुट, चिप्स, टॉफी आदि वितरित की। समारोह मे बेघर 50 बच्चों को सामग्री वितरित की गयी। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष मिथलेश वाजपेयी, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, विक्रम सिंह, गीता सिंह, प्रीति तिवारी, रंजना शुक्ल, प्रियंका त्रिवेदी आदि मौजूद रही ।
वक्ताओ ने कहा कि प्रशासन से मांग की कि इन बेसहारा लोगो को बार-बार न हटाया जाए। बाद मे ऋषभ राय ने सभी का आभार व्यक्त किया।