गार्ड ने चलायी अंधाधुंध गोलियां, 2 बच्चों की मौत

लखनउ 11 सितम्बरः एटा के जसरथपुर थाना क्षेत्र के देवतरिया गांव मे  एक सिक्योरिटी गार्ड ने नशे मे  धुत होकर अंधाधुंध गोलियां  चलायी, जिससे दो बच्चों  की मौत हो गयी। घटना के बाद गांव मे  तनाव पसर गया। एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

 

 

बताया जा रहा है कि गार्ड छोटे सिंह दिल्ली मे  नौकरी करता है। आज दोपहर मे  उसने नशे मे  धुत होकर गोलियां बरसा दी। गोलियो  से इदरीश के तीन के बेटे शान व 6 साल की बेटी गुलवशा की मौत हो गयी। जबकि 5 साल की महबूब गंभीर रूप से घायल है।

हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। मृतको  के शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं। गांव मे  तनाव पसरा है। हत्या के कारण का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *