गुजरात का महिसागर पुल हादसा- नदी से 15 शव मिले

*1* पाँच देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव नामीबिया की यात्रा समाप्त कर पीएम मोदी पहुंचे स्वदेश

*2* पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- देश के रक्षा क्षेत्र को बना रहे आत्मनिर्भर

*3* गुजरात का महिसागर पुल हादसा- नदी से 15 शव मिले, 4 लोग अब भी लापता; कल पुल टूटने से 5 गाड़ियां नदी में गिरी थीं

*4* अहमदाबाद प्लेन क्रैश- 2 दिन बाद जांच रिपोर्ट सार्वजनिक होगी,30 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का नियम; 12 जून को हादसे में 270 की जान गई थी

*5* नागपुर के एक कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा था,जब आपको कोई 75 साल का होने पर बधाई देता है,तो इसका मतलब होता है कि अब आपको रुक जाना चाहिए,और दूसरों को काम करने देना चाहिए

*6* मोहन भागवत कर रहे हैं PM मोदी को रिटायर होने का इशारा, संजय राउत का दावा, उन्होंने कहा पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, जसवंत सिंह, आदि जैसे नेताओं को जबरन रिटायरमेंट दिला दिया, क्योंकि वह 75 साल के हो गए,अब देखते हैं कि क्या मोदी इसका पालन खुद करेंगे,खास बात है कि पीएम मोदी और भागवत दोनों ही इस साल सितंबर में 75 साल के होने जा रहे हैं

*7* बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने कहा- EC के एक्शन से समस्या नहीं, लेकिन यह चुनाव से पहले क्यों

*8* ‘देशभर में होगा वोटर लिस्ट का रिवीजन’, चुनाव आयोग का सुप्रीम कोर्ट में बड़ा बयान,वोटर लिस्ट में संशोधन हम नहीं करेंगे तो कौन करेगा? बिहार को लेकर अर्जियों पर SC में आयोग

*9* मनोहर लाल खट्टर का नाम लगभग तय-सूत्र-बीजेपी पदाधिकारी के अनुसार केंद्रीय आवास और शहरी मामले और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना लगभग तय है। उन्होंने कहा कि “90 प्रतिशत खट्टर ही बन रहे हैं।” वह पीएम मोदी के भी भरोसेमंद हैं और संघ (RSS) भी उनके नाम पर सहमत है। एनबीटी ऑनलाइन भी अपने पहले की रिपोर्ट में खट्टर को एक संभावित उम्मीदवार बता चुका है।

*10* आज शाम को पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी और ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण की अगुवाई में एक बैठक हो रही है, जिसमें चुनाव तारीख पर औपचारिक मुहर लगेगी। बीजेपी की राष्ट्रीय चुनाव समिति में लोकसभा सांसद संबित पात्रा भी सदस्य हैं और इनकी पार्टी के महासचिव (संगठन) बीएल संतोष के साथ एक बैठक में इसकी तारीख तय होनी है। बीजेपी पदाधिकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा का ही इंतजार हो रहा था।

*11* दिल्ली-NCR में भूकंप, 10 सेकेंड तक झटके महसूस हुए, 4.4 तीव्रता, हरियाणा के झज्जर में केंद्र था; 6 महीने में तीसरी बार भूकंप आया

*12* कर्नाटक की राजनीति में इन दिनों मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच सत्ता को लेकर खींचतान जारी है और यह विवाद अब दिल्ली तक पहुंच गया है, जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से दोनों की मुलाकात तय है।इस बीच मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने एक बड़ा बयान देते हुए साफ कर दिया कि कर्नाटक में सीएम पद खाली नहीं है और कोई ’50-50 फॉर्मूला’ लागू नहीं होगा

*13* आज का भारत, 1975 का भारत नहीं…’ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ‘आपातकाल’ के काले दौर को किया याद

*14* दिल्ली में तेज बारिश, 6 फ्लाइट डायवर्ट, गुरुग्राम में 90 मिनट में 103 mm बारिश; MP-हरियाणा में नदी में डूबने से 6 बच्चों की मौत

*15* IND vs ENG तीसरा टेस्ट आज से, लॉर्ड्स में 3 मैच जीता है भारत; आर्चर 4 साल बाद टेस्ट खेलेंगे, बुमराह भी वापसी करेंगे

*16* सेंसेक्स निफ्टी गिरावट के साथ कर कारोबार कर रहा, निफ्टी में गिरावट; IT, ऑटो और मीडिया शेयर्स फिसले
*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *