नई दिल्ली 22 सितम्बरः इन दिनो सूडान मे महिलाओ के उपर हो रहे अत्याचार की रिपोर्ट सामने आयी हैं। यहां चल रहे युद्व के बाद शान्ति है, लेकिन महिलाओ को अपनी इज्जत बचाना मुश्किल हो रहा है। गैंगरेप का शिकार हुयी महिला ने बताया कि उसके पति कुछ ही दूरी पर खड़े थे। उभोने देखा कि मेरे उपर पांच लोग चढ़े हैं, तो उन्होने इन लोगो को हटाने की कोशिश की। बलात्कार करने वालो ने उभे चाकू से मार डाला।
सूडान से आ रही तस्वीरो को देखने के बाद पता चलता है कि वहां हालात कैसे हैं।
सरकारी फोर्स और विरोधी गुटों, दोनों को ही वार क्राइम के लिए जिम्मेदार बताया जाता है. 2015 में यहां शांति के लिए समझौता हुआ, लेकिन इसके बाद भी लड़ाई जारी रही.
रिपोर्ट के मुताबिक, हजारों महिलाओं को यहां गैंगरेप और सेक्शुअल स्लेवरी का सामना करना पड़ा है.
अलजजीरा ने कई महिला सर्वाइवर्स से बात की. एक महिला ने कहा- मेरे पति कुछ दूर पीछे थे. जब वे आए तो उन्होंने देखा कि 5 लोग मेरे ऊपर थे. पति ने उन्हें रुकने के लिए कहा. बलात्कारियों ने उन्हें चाकू से मार डाला.
महिला ने यह भी बताया कि पांचों लोग सरकारी सुरक्षाबल के जवान थे. उन्होंने उस महिला के साथ-साथ 4 अन्य महिलाओं को भी शिकार बनाया.