गोरखपुर:पूर्वोत्तर रेलवे ने स्टेशनों का कोड जारी किया। गोरखपुर के प्रसिद्ध स्टेशनों का कोड जारी किया,15 रेलवे स्टेशनों का नाम समेत कोड जारी,गोरखपुर जंक्शन का ‘जीकेपी’ कोड हुआ जारी,कैम्पियरगंज स्टेशन का ‘सीएम’ कोर्ड जारी हुआ,गोरखपुर कैण्ट का ‘जीकेसी’,पीपीगंज का ‘पीजी’ कोड,अन्य ऐसे 15 स्टेशनों के कोड जारी किए गए,कोड से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में सुविधा मिलेगी,इससे बड़े स्टेशनों पर यात्रियों का बोझ कम होगा,यात्रियों का आवागमन आसान होगा-CPRO.
हापुड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत,घर के अंदर फंदे पर लटका मिला युवती का शव,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया,हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र का मामला.
हापुड़ से एक और खबर है,न्याय के लिये भटक रही दुष्कर्म पीड़िता,थाने के चक्कर काटने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई,दुष्कर्म पीड़िता को थाने में बैठाकर टरकाया,पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी ने धमकाया,आरोपियों पर घर में मारपीट,फायरिंग का आरोप,हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ में कल शनिवार की घटना में अफगानिस्तान की शोध छात्रा को निलंबित किया गया है,शोध छात्रा सलमा फैज की निलंबित किया,लखनऊ विश्वविद्यालय ने निलंबित किया,भारतीय छात्रा के आधार कार्ड पर सिम लिया,दूसरे अभिभावकों को परेशान करने का आरोप,छात्रा ने सिम का एक साल तक दुरुपयोग किया,दूसरी विदेशी छात्रा के परिवारीजन को आपत्तिजनक फोटो भेजी,आरोपी छात्रा ने इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक फोटो भेजी,छात्रा का हास्टल आवंटन भी रद्द किया गया,छात्रा के परिसर में प्रवेश भी प्रतिबंध लगाया,आरोपित छात्रा से तीन दिन में जवाब मांगा गया.
केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक किलो से ज्यादा सोना जब्त किया गया। तिरुअनंतपुर,:केरल में सीमा शुल्क विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है। कोचीन इंटरनेशल एयरपोर्ट पर कस्टम ने 48 लाख रुपये मूल्य का 1.005 किलोग्राम सोना जब्त किया है।
अपडेट बरेली में कल शनिवार खेत में महिला के शव मिलने का मामला,आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा,महिला की दुष्कर्म के बाद की गई थी हत्या,17,30 जून को भी दो महिलाओं की हत्या हुई थी,शाही थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव की घटना.
