➡लखनऊ- यूपी लेखपाल संघ अध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा का बयान, विजिलेंस की कार्रवाई से नाराज लेखपाल कर रहे प्रदर्शन, सरोजिनी नगर तहसील में लेखपाल कर रहे धरना प्रदर्शन, लेखपाल विन्देश रावत को विजिलेंस ने किया था अरेस्ट-शर्मा, लेखपाल संघ मजिस्ट्रियल जांच करने की कर रहा हैं मांग, विजिलेंस ने ट्रैप कर लेखपाल को किया अरेस्ट-लेखपाल संघ
➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन, गोरखपुर को मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात, इनडोर,आउटडोर गेम की सुविधाएं मिलेंगी- सीएम, PPP मोड पर इसका संचालन होगा- सीएम योगी, PM मोदी के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा मिल रहा-CM, प्रदेश में खेलकूद की गतिविधियां बढ़ाई गई- सीएम, गोरखपुर में शूटिंग रेंज भी खुल चुका है- सीएम योगी, युवाओं को स्पोर्ट्स में करियर बनाने का अवसर-सीएम, स्वस्थ दिनचर्या के लिए खेल गतिविधियां जरूरी-CM, कोशिश है हर गांव में खेल मैदान हो- सीएम योगी, पिछले 10 साल में खेल के क्षेत्र में विकास- सीएम, ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर 6 करोड़-सीएम, यूपी के प्रवीण कुमार को खेल रत्न मिला- सीएम, ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर 4 करोड़-सीएम
➡हमीरपुर – राठ डिपो के परिचालक ने महिला के साथ की मारपीट, राठ डिपो की UP91T3225 गाड़ी में सवार था परिचालक , बुजुर्ग महिला ने परिचालक पर मारपीट का लगाया आरोप, किराया न होने पर परिचालक ने मारी बुजुर्ग महिला के लात, राठ से बसेला जाने के लिए बस में चढ़ रही थी बुजुर्ग महिला, बुजुर्ग महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, राठ कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के पास का मामला
➡बस्ती- दो बाइक में आमने-सामने से भिड़ंत, 1 की मौत, हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क की जाम, युवक साहुल की मौत के बाद लोगों ने लगाया जाम, पुलिस पर आरोपी को पकड़कर छोड़ने का लगाया आरोप, मृतक का शव रखकर ग्रामीणों ने शुरू किया प्रदर्शन , हर्रेया बभनान मार्ग पर यातायात बंद, राहगीर परेशान, पैकोलिया थाना के कठौतिया सावंडीह मार्ग की घटना
➡अम्बेडकरनगर- एक ही परिवार में 2 नवजात शिशुओं की हुई मौत , 2 माह पहले जुड़वा पैदा हुए थे दोनों नवजात बच्चे , एक की 27 दिसंबर, दूसरे की एक जनवरी को हुई मौत, पिता का आरोप टीका लगाने से बिगड़ी थी तबीयत, दोनों नवजात शिशुओं का कराया गया पोस्टमार्टम , पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा मौत का कारण , डीएम अविनाश सिंह पहुंचे पीड़ित परिवार के घर, पीड़ित परिवार से मिलकर की आर्थिक मदद, टांडा तहसील क्षेत्र के बिहरोज पुर गांव का मामला
➡प्रतापगढ़- पत्रकार और उसके बेटे के ऊपर दर्ज हुआ केस, पत्रकार ने झूठा केस दर्ज कराने पर शिकायत की, कोर्ट के आदेश पर राजस्व टीम मौके पर गई थी, मारपीट की नौबत पर राजस्व टीम वापस लौटी, विजय बहादुर ने फर्जी मेडिकल, झूठा प्रार्थना पत्र दिया, पत्रकार ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की, फतनपुर थाना के हरिपालमऊ गांव का मामला.
➡लखीमपुर- विधायक सौरभ सिंह पर फायरिंग कांड का मामला, जांच करने पहुंचे CO सिटी पर भड़के जुगल किशोर, विधायक सौरभ सिंह के पिता हैं पूर्व MP जुगल किशोर, आक्रोशित होकर बोले मेरी औकात जान लो-जुगल किशोर, एक एक घंटे में IG, DIG हटवाए है- जुगल किशोर, मैं मुख्यमंत्री योगी के सामने बात रखूंगा-जुगल किशोर, यहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है-जुगल किशोर, दिनदहाड़े डकैती, चोरी और मर्डर हो रहा है-जुगल किशोर, विधायक पर गोली चली,फायरिंग हो रही है-जुगल किशोर
➡वाराणसी – कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का वाराणसी दौरा, निर्माणाधीन सड़क का किया औचक निरीक्षण, सड़क निर्माण में देरी पर लगाई अधिकारियों को फटकार, मंत्री ने तीन शिफ्ट में कार्य करवाने के दिए निर्देश
➡उन्नाव- तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, बहन के घर से वापस लौटते समय हुआ हादसा, बांगरमऊ क्षेत्र के जगत नगर गांव के पास की घटना.
➡दिल्ली में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “मैं भी शीश महल बनवा सकता था, लेकिन मैंने 4 करोड़ लोगों का घर बनाया।” पीएम मोदी ने यह भी कहा, “मैंने कभी अपने लिए घर नहीं बनवाया, मेरा सपना है कि सभी को घर मिले।” उन्होंने आगे कहा, “मेरी प्राथमिकता हमेशा मेरे गरीब भाई-बहन रहे हैं।”