लखनउ 14 मार्चः गोरखपुर लोकसभा सीट के लिये हुये चुनाव के आज परिणाम आना शुरू हो गये। बीजेपी प्रत्याशी उपेन्द्र शुक्ल 3200 वोट से आगे है। यहां ईवीएम को लेकर विवाद हो गया है।
सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. काउंटिंग बूथ के अंदर सपा के एजेंट इसका विरोध कर रहे हैं. निषाद ने कहा है कि हमारे समर्थकों को बाहर निकाला गया है. स्ट्रॉन्ग रूम से ऑब्जर्वर को बाहर निकालने का आरोप लगाया गया है.
-शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं और यहां से बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. पहले चरण की काउंटिंग के दौरान बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल 3200 वोटों से आगे हैं.
कांग्रेस की ओर से इस सीट पर सुरहिता करीम मैदान में हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला यहां बीजेपी और सपा उम्मीदवार के बीच ही माना जा रहा है. रविवार को हुए मतदान में 47.4 फीसदी वोट पड़े थे. अगर 2014 के लोकसभा चुनाव से इसकी तुलना की जाए तो आंकड़ा करीब सवा सात फीसदी कम है क्योंकि 2014 के चुनाव में यहां 54.64 फीसदी वोट पड़े थे.
गौरतलब है कि बीजेपी ने पिछले साल यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के साथ सूबे की सत्ता में वापसी की तो मुख्यमंत्री का ताज योगी आदित्यनाथ के सिर सजा. इसके बाद उन्होंने गोरखपुर लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसी के चलते यहां उपचुनाव हुआ.