गोवा में मिली बमबाज गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन, गुड्डू मुस्लिम पर है 5 लाख रुपये का इनाम

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर*

गोवा में मिली बमबाज गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन। गुड्डू मुस्लिम पर है 5 लाख रुपये का इनाम
अतीक के गुर्गे के होटल में गुड्डू के ठहरने की आशंका। उमेश पाल सहित 2 सुरक्षाकर्मियों की हुई थी हत्या। गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और अरमान चल रहे वांछित।।गुड्डू की लोकेशन मिलते ही प्रयागराज पुलिस सक्रिय हुई। इनपुट मिलने के बाद पुलिस, STF की टीम जांच में जुटी।

बागपत- पुलिस ने लेखपाल प्रवीन की हत्या का किया खुलासा, पड़ोसी युवती,उसको प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रेम संबंध उजागर होने पर की थी पड़ोसी की हत्या ,युवती ने अपने प्रेमी,भाई के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, दोघट क्षेत्र के टिकरी गांव में हुई थी हत्या.

भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की पॉलिटिक्स में 12 घंटे के भीतर दो बड़े धमाके किए। सपा विधायक दारा सिंह चौहान से इस्तीफा कराकर उन्हें पार्टी शामिल किया। उसके फौरन बाद आज सवेरे अमित शाह ने ओम प्रकाश राजभर की पार्टी को एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनने का ऐलान कर दिया। राजभर दिल्ली में शाह से मिले जिसकी तस्वीर भी जारी की गई। अब से राजभर, बीजेपी गठबंधन का हिस्सा हैं। राजभर के पास अभी 6 विधायक और करीब 3 प्रतिशत वोट शेयर भी है। लोकसभा की पूर्वी यूपी की कई सीटों पर उनका खासा प्रभाव है। ऐसा माना जा रहा है की घोसी, मऊ या गाजीपुर सीट उन्हें लड़ने के लिए बीजेपी दे सकती है। साथ ही यूपी सरकार में मंत्री पद भी मिलेगा ऐसा राजभर के करीबी लोगों ने दावा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *