नई दिल्ली 6 सितम्बरः पत्रकार गौरी की बंगलरू मे हुयी हत्या के बाद लोगो मे जबरदस्त गुस्सा है। गौरी कटटरपंथ की आलोचक थी और टीवी चैनल के डिबेट मे अक्सर इस मुददे को उठाती थी। उन्हे हिन्दुत्वादी राजनीति का आलोचक माना जाता था।
उन्हे कई बार धमकियां मिली। बीती रात उन्हे अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से छलनी कर दिया। आज सुबह उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पुलिस हमलावरों की तलाश मे जुटी है। सीसी फुटेज मे हमलावरो का चेहरा आया है। गौरी की हत्या के बाद पत्रकार जगत मे शोक की लहर है।