जम्मू 21 सितंबर। कश्मीर घाटी में आतंकवादी अपनी कायरता को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को चार पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया। आतंकवादियों ने तीन पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया जबकि एक पुलिसकर्मी किसी तरह छूट गया।
आतंकवादियों ने सोफिया में 4 स्पेशल पुलिसकर्मियों को किडनैप किया था। इनमें से तीन को मौत के घाट उतार दिया जबकि एक पुलिसकर्मी फैयाज को रिहा कर दिया।
आतंकवादी कश्मीर घाटी में होने वाले पंचायत चुनाव को टालने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।
किडनैपिंग तब हुई है जब हिज्बुल के आतंकी रियाज़ नाइकू ने पुलिसकर्मियों को धमकी दी है. एक ऑडियो क्लिप सामने आई है जिसमें नाइकू कह रहा है कि सभी पुलिसकर्मियों को चार दिन में अपनी नौकरी छोड़ दें. नाइकू का कहना था कि नए कश्मीरी लड़के पुलिस ज्वाइन ना करें.