झांसी। आज दिनांक 01 जुलाई 2024 को प्रा, वि, घिसोली मैं प्रवेशोत्सव् एवं नवीन छात्र स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्य मार्गदर्शक के रूप मैं झाँसी से पधारे सुजान सिंह जी (जिला सांख्यिकी अधिकारी) जी मौजूद रहे। इ
स अवसर पर ढोल नगाड़ों के साथ बच्चो को फूल माला पहना कर एवं सभी बच्चों पर पुष्प वर्षा कर एवं मिष्ठान वितरण कर बच्चों का स्वागत किया गया तथा स्कूल चलो अभियान की शुरूआत् की गयी। इस अवसर पर प्रधान अध्यापिका कमलेश जायसवाल, नोडल संकुल शिक्षक घिसोली दीपक कुमार, पुस्पेंद्र राय, भावना यादव, किरन मौर्या, रजनी वर्मा, रीना राय, राघवेंद्र सिंह, आदि शिक्षक शिक्षीकाय, उपस्थित रहे।
साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित पूर्ण प्रधान श्री भारत सिंह जू देव, मुकेश शर्मा, वीरेंद्र सिंह (वीरू दाऊ) ब्रजेश तिवारी, जय कुमार साहू , हरेंद्र सिंह सुनील साहू पवन राजा ठाकुर सहित गाँव के कई गढ़मान्य लोग उपस्थित रहे।
