जौनपुर की शाहगंज तहसील में अजीबोगरीब मामला सामने आया है.
चपरासी ने जिलाधिकारी से मांगा न्याय.
लिखा कि – “घूस के पैसे में नहीं मिलती हिस्सेदारी”…
लखनऊ / सुल्तानपुर
दो दिन पहले जिसको उठाया और एनकाउंटर के नाम पर बंदूक़ सटाकर गोली मारकर हत्या की गयी।
अब उसकी मेडिकल रिपोर्ट बदलवाने का दबाव डाला जा रहा है।
इस संगीन शासनीय अपराध का सर्वोच्च न्यायालय तुरंत संज्ञान ले, इससे पहले की सबूत मिटा दिये जाएं : अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री, उप्र

 
                         
                         
                         
			