आज चिन्मय मिशन झांसी के तत्वाधान में हनुमान 108 नाम जप और हनुमान भजन से हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम सिविल लाइन स्थित प्रांगण में हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के माध्यम से प्रायोजिका श्रीमती चंदा अरोड़ा, ब्रह्मचारी राघवेंद्र चेतन्य, सचिव ई o मुकेश गुप्ता, समाजसेवी रजनी गुप्ता, मेघा खरे, हरीश अग्रवाल, आरपी गुप्ता द्वारा किया गया। इसके साथ ब्रह्मचारी राघवेंद्र चैत्तन्न ने हनुमान जन्मोत्सव पूजन और हनुमान नाम जप कराया। भजन स्वरंजली में मिशन युवा सदस्यो जिज्ञासा, अभिलाषा और वादक शुगर सिंह ने भजन गीतों की प्रस्तुति की। सचिव इंo मुकेश गुप्ता ने अतिथियों और साधकों का स्वागत करते हेतु बताया कि हनुमान जी प्रपण्ण पारिजात स्वरूप है श्रीराम जी के। जो भी इच्छा हो वो उनके माध्यम से राम जी पूरी करते हैं। ब्राo राघवेंद्र जी ने श्री हनुमान जी के संकट मोचक स्वरूप की व्याख्या कर मार्गदर्शन किया। चिन्मय बाल विहार और युवा केंद्र के बच्चो ने हनुमान लीला पर नुपुर श्रीवास्तव जी के निर्देशन में प्रस्तुति की। इस अवसर पर डॉ प्रमोद गुलाटी, वीके सेठ, जगदीश सरावगी, वी के सेठ, शीला गुप्ता, एम एल सिरोठिया, एस एन गुप्ता, श्रीप्रकाश अग्रवाल, पी एन गुप्ता, सुरेश श्रोतिय, सीता प्रकाश श्रीवास्तव, गोपाल गोयल, अशोक अग्रवाल, कृष्णा सक्सेना, देवेंद्र कुमार गुप्ता, ओ पी दुबे, जानकी, प्रेम लता गुप्ता, एमडी गुप्ता, रामश्री गुप्ता, विनोद सरोगी, राखी एवम बालविहार और युवा केंद्र के सदस्य पूजा, मनीष , सौरभ, यस, जिज्ञासा, शिवम लक्ष्य, चित्रांशी योगेश आदि उपस्थित रहे । सचिव इंo मुकेश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया गया।
*ई