LVM इंटर कॉलेज में, भारत विकास परिषद बुंदेलखंड प्रांत द्वारा,
श्री डॉ पी सी गुप्ता जी प्रांतीय अध्यक्ष, श्री विनोद सरावगी जी प्रांतीय महासचिव, श्रीमती स्वप्निल मोदी जी, श्री अजय मोदी जी, श्रीमती उषा सेन, श्री प्रमोद श्रीवास्तव जी की उपस्थिति में, प्रातः काल प्रार्थना सभा में,
चेतना के स्वर पुस्तक में से राष्ट्रीय गीत का गायन किया गया, प्रधानाचार्या श्रीमती माला मेहरोत्रा जी को सम्मानित किया गया।
अशोक अग्रवाल pnb
संगठन सचिव, बुन्देलखण्ड प्रांत