दिल्ली। “चेतन सिंह मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ था और उसे पता था कि वह क्या कर रहा है”* रेलवे पुलिस ने चार्जशीट दायर कर बताया।।रेलवे पुलिस ने एक हजार से अधिक पन्नों की चार्जशीट दायर की। पहले आरोपी को गुस्सैल और मानसिक रूप से अस्थिर कहा जा रहा था।
लखनऊ। रिटायर्ड IAS सतेंद्र सिंह पर मुकदमा दर्ज,उत्तर प्रदेश ब्यूरोकेसी के रिटायर्ड IAS अफ़सर सतेंद्र सिंह के खिलाफ CBCID ने ग़ाज़ीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है आवास विकास परिषद की इंदिरानगर आवासी योजना में भूखंड आवंटन घोटाले के फर्जीवाड़े में इनका नाम आया है जो उस समय तत्कालीन संयुक्त आवास आयुक्त थे वह 31 दिसंबर 2018 को सेवा से रिटायर्ड हो गये है इनके साथ ही 4 और दोषियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज हुआ है 2020 में तत्कालीन गृह सचिव मणि प्रसाद पुख्ता दस्तावेज के बाद CBCID को जांच का आदेश दिया था जिसमें महिला आवंटी के भूखंड की पत्रावली को गायब कर कंस्ट्रक्शन कम्पनी को जमीन गलत तरीके से अलॉट की गयीं।