छत्तीसगढ़ में मायावती का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोली- बसपा को कमजोर करना चाहती है कांग्रेस,रिपोर्ट- सुशील

रायपुर 13 अक्टूबर छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा के मद्देनजर आज बहुजन समाज पार्टी मायावती ने यहां एक रैली में चुनावी बिगुल फूंक ते हुए कांग्रेस पर हमला बोला ।

उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों को भी निशाने पर लिया। मायावती ने कहा कि रमन सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है ।उन्हें किसी प्रकार के वादे का लाभ नहीं दिया। कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनकी पार्टी को कमजोर करना चाहती है, इसलिए गठबंधन नहीं किया।

रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी है ।अब गठबंधन के लोगों की यह कोशिश होनी चाहिए कि हमारे ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव जीत कर आए ताकि हम गठबंधन के बलबूते बहुमत की सरकार बना सकें।
मायावती ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनने पर दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों गरीबों मजदूरों और व्यापारियों को विकास का मौका मिलेगा। सरकार बनने के बाद लोग राज्य में स्वाभिमान के साथ जी सकेंगे।
मायावती ने कहा कि जब राज्य में विकास की रफ्तार दौड़ेगी नक्सली गतिविधि अपने आप कम हो जाएंगी। नक्सली खुद रास्ते पर आ जाएंगे ।आदिवासी और दलित विरोधी सरकार होने के कारण नक्सली गतिविधियों में बढ़ावा आया है ।

मायावती ने राम मंदिर नोटबंदी काला धन और मॉब लिंचिंग को लेकर बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी एक राम मंदिर नहीं बल्कि चाहे जितने भी राम मंदिर बना ले उसका कोई फायदा नहीं मिलेगा।
रैली में मायावती के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रमुख अजीत जोगी भी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जोगी की पार्टी से गठबंधन किया है। यह पहला मौका होगा जब मायावती छत्तीसगढ़ में किसी अन्य दल के साथ मंच साझा कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *