*छत्तीसगढ़_सुकमा में नक्सलियों के फ़रमान से बंद श्री राम मंदिर को 21 साल बाद CRPF ने खुलवाया*
*चिंतलनार के केरलापेंदा गाँव में 2003 के आसपास नक्सलियों ने इस मंदिर को बंद करवा दिया था*।
*Crpf के इस कदम से गाँव वाले बेहद खुश दिखाई दिये
बस्तर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर पहुंच गए हैं। वे बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप के लिए प्रचार करेंगे। PM के दौरे को देखते हुए एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। दरअसल, छोटे आमाबाल भानपुरी सड़क से करीब 8 किमी की दूरी है। यह इलाका भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और कश्यप परिवार का कहा जाता है। इसलिए यहां मोदी की गारंटी गिनाने और ग्रामीण वोटर्स को साधने के लिए पीएम की सभा की जा रही है।
मोदी की इस सभा में CM विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप समेत अन्य मंत्री शामिल हुए। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के लिए जोगी बिठाई की रस्म भी इसी गांव के जोगी करते हैं।