झाँसी । समाजवादी पार्टी महानगर व सदर विधान सभा की संयुक्त मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस अवसर पर छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयन्ती पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके कार्यो को याद किया गया । महानगर कार्यकारिणी का गठन करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई । आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी में अभी से कमर कस लेने से निश्चित ही लोक सभा से भाजपा को भगाने का कार्य किया जायेगा।
सपा की महानगर कार्यकारिणी की मासिक बैठक व छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयन्ती पर अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम ने कहा की पार्टी को लोहिया, जनेश्वर, राजनारायण जैसे नेताओ के पदचिन्हों पर चलने वाले नेता की जरूरत है जिससे देश मे फैली आराजक्ता की खत्म किया जा सके इस समय देश में नफरत की राजनीति हो रही है जिस तरह आजादी से पूर्व ईष्ट इंडिया कम्पनी को देश के नौजवानों ने भगाने का कार्य किया उसी तरह आज भी देश को ऐसे नौजवानों की जरूरत है जो भाजपा को भगा सके उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में भी वो जज्वा है जो छोटे लोहिया में था गरीब-अमीर के बीच की खाई को खत्म करना चाहते है , पूर्व जिलाध्यक्ष संत सिंह सेरसा ने कहा कि डा0 लोहिया और राजनारायण जी के बताये आदर्शों को जनेश्वर मिश्र आगे बढ़ाने में लगे हुए थे। लोहिया और राजनारायण के विचार, उन्हीं की सादगी, उन्हीं का संघर्ष और उन्हीं के बताये हुए रास्ते पर जनेश्वर जी चल रहे थे। पूर्व मंत्री अजय सूद ने कहा कि जो गरीब हैं, पिछड़े हैं, मजदूर हैं, किसान हैं, उनके प्रति जो नांइसाफी हो रही थी, गरीबी-अमीरी की खाई बढ़ रही थी, उसे पाटने का संकल्प जनेश्वर ने लिया था। इसी तरह हम सभी कार्यकर्ताओं को भी आगे आ कर देश में नफरत फैलाने वालो को भगाने का कार्य करना है । इस अवसर पर अरविंद वशिष्ठ, उमा शंकर यादव, सोहन खटीक, प्रतिपाल सिंह दाऊ, डा रघुवीर चौधरी, अर्जुन यादव, नीरज अग्रवाल, परमानन्द कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, शोभा कुशवाहा, सीमा श्रीवास्तव, प्रेम वाल्मीकि, राजू प्रजापति, अशरफ इकबाल, पप्पे राईन,आरिफ खान, इमरान मकरानी, संदीप यादव, शैलेन्द्र वर्मा, नदीम हाशमी, नौशाद खान पप्पू, रिंकू वर्मा, नीरज खटीक, तारीख मकरानी, आफाक खान, दीपक यादव, सैयद अली, अयान हाशमी, आदि उपस्थित रहे। संचालन जाहिद ने किया आभार व्यक्त संजीव कुशवाहा विधान सभा अध्यक्ष झांसी ने किया।