लखनउ 13 अक्टूबरः बरेली मे एक रेप पीडि़ता को जब न्याय नहीं मिला, तो वह एसएसपी की गाड़ी के आगे बैठ गयी। पुलिस कर्मियो ने किसी तरह उसे उठाया और मुलाकात करायी।
बारादरी इलाके मे करीब एक माह पहले महिला से रेप किया गया था। उसने आरोपियो शौकत और लियाकत के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मामले मे पुलिस सुनवायी नहीं कर रही थी। वो पुलिस से अपनी फरियाद लेकर पहुंची कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। जब पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी, तो वह एसएसपी जोगेन्द्र कुमार की गाड़ी के आगे बैठ गयी।
इस बात की जानकारी पुलिस कर्मियो को हुयी, तो उनके हाथपांव फूल गये। उन्हांेने महिला पुलिस के सहयोग से महिला को उठाया। बाद मे एसएसपी से मुलाकात करायी। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर रही।
एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुये सीओ नीति को जांच सौंप दी है।