औरैया: जमीनी विवाद को लेकर परिवार के लोगों ने महिलाओं को मारी गोली,गंभीर हालत में महिलाओं को 50 शैय्या जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, घायल महिला की मां ने चार लोगों पर लगाया आरोप,घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी,सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के पढ़ीन दरवाजा की घटना।
*उत्तर प्रदेश*
प्रमुख सचिव गृह की तैनाती होने तक सचिव गृह एवी राजामौली प्रमुख सचिव गृह का कार्यभार देखेंगे.
🆚नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए संडे को बुलाया। एल्विश को अरेस्टिंग की कोई उम्मीद नहीं थी। उसे लगा कि पहले की तरह जाएगा और घंटेभर में वापस लौट आएगा।
पूछताछ के लिए थाने–चौकी की बजाय नोएडा का एक फार्म हाउस चुना गया, जो एल्विश की बगल में बैठे उसके दोस्त का है। इसलिए एल्विश बिना किसी वकील के नोएडा आ गया।
फार्म हाउस पर पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया और सीधे अस्पताल पहुंची। यहां मेडिकल परीक्षण कराया। एल्विश ने दिल्ली से वकील को बुलाना चाहा। वकील वहां पहुंचता, इससे पहले ही पुलिस ने एल्विश को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कल/परसों में एल्विश की जमानत अर्जी कोर्ट में दाखिल हो सकती है। पहले दिन पिता और कुछ खास लोगों ने नोएडा जेल में पहुंचकर एल्विश से मुलाकात की। एल्विश क्वारंटाइन बैरक में है। उसे जमीन पर सोने के लिए 3 कंबल दिए गए हैं।