जम्मू 14 अक्टूबरः आतंकियो के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों के साथ हुयी मुठभेड मे लश्कर तैयबा के कमांडर बसीम अहमद शाह और आतंकी निसार अहमद को मार गिराया गया। स्थानीय लोगांे ने विरोध किया। प्रदर्शन को देखते हुये घाटी मंे इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गयी है।
सुरक्षा बलो के साथ हुयी झड़प मे एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी।
इस मुठभेड़ के बाद राज्य के डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा, ‘वसीम शाह आतंकियों की भर्ती किया करता था, उसका खात्मा बड़ी सफलता है.’ वसीम शाह को A++ श्रेणी का आतंकी बताया जाता है. आतंकियों के पास से एक AK-47 राइफल, एक AK-56 और 6 मैगजीन बरामद की गई हैं.
इस एनकाउंटर के बाद स्थानीय लोगों की सुरक्षाबलों के साथ झड़प हो गई, जिसमें गोली लगने से चार लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां एक घायल ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान गुलजार अहमद के रूप में हुई है. वह पुलवामा के लस्सीपुरा का रहने वाला था. वहीं, इस घटना के बाद अधिकारियों ने इलाके में इंटरनेट और मोबाइल सेवा बंद करने का फैसला लिया है.