जम्मू 25 मार्चः रविवार की सुबह से ही बडगाम जिला मे आतंकियो के साथ सेना की मुठभेड़ जारी है। अब तक सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। सर्च आपरेशन जारी है।
आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को अनंतनाग में भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. अनंतनाग जिले के डूरू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार-शनिवार की रात से ही मुठभेड़ जारी थी. 2 आतंकियों के मारे जाने के बाद एनकाउंटर खत्मि हो गया है. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद हुए हैं.
