बस्ती : जयमाल के दौरान घराती-बराती आपस में भिड़े,दूल्हे पक्ष के 1 युवक का सिर फटा, अस्पताल में भर्ती,नाराज दुल्हा समेत दर्जन लोग बारात से हुए गायब,सूचना पर मौके पर पहुंचे एसओ लालगंज महेश सिंह ,दोनो पक्षों को समझाया बुझाया तब हुए राजी ,थानेदार की निगरानी में सकुशल संपन्न हुई शादी,लालगंज थाना क्षेत्र के हलुवा पार का मामला.
*पटना। बिहार के रोहतास में पुल के पिलर में फंसे 11 साल के रंजन की अस्पताल ले जाते समय हुई मृत्यु। नदी पर बने पुल के पिलर, स्लैब के बीच फंसा हुआ था रंजन।
अब तक 2000 के कितने नोट वापस?*
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 2,000 रुपये के नोटों की वापसी कहा कि 2000 नोटों को सर्कुलेशन से बाहर किए जाने के फैसले के बाद से अब तक करीब 50 फीसदी गुलाबी नोट वापस आ चुके हैं.
आरबीआई के मुताबिक, जब बीती 19 मई को जब इन नोटों को बंद करने का ऐलान किया गया था, तब देश में कुल 3.62 लाख करोड़ की के 2000 रुपये के नोट होने का दावा किया गया था, ये आकंड़ा 31 मार्च 2023 तक का था. अब आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि इनमें से 1.80 लाख करोड़ रुपये के नोट देश के तमाम बैंकों में वापस आ चुके हैं.
