नई दिल्ली 25 दिसंबर आरबीआई जल्द ही ₹20 का नया नोट जारी करने वाला है । इसके टीचर अलग प्रकार के हो सकते हैं । आपको बता दें कि ₹20 के नोट की कुल हिस्सेदारी 9.8 फीसद है।
जैसा की खबरों में बताया जा रहा है नए नोट पर भी ऐतिहासिक इमारत का फोटो लगने की संभावना है । यह इमारत महाराष्ट्र की अजंता गुफा भी हो सकती है। आपको बता दें कि अजंता गुफा को यूनेस्को की विश्व धरोहर के रूप में घोषित किया गया है।
₹20 का नया नोट महात्मा गांधी नई सीरीज में जारी होगा यह पहले जारी किए गए नोटों के आकार और डिजाइन में अलग होगा। पुरानी सीरीज में जारी नोट भी पहले की तरह चलते रहेंगे।
आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद से अब तक केंद्रीय बैंक 10 50 100 200 500 और ₹2000 के नए नोट जारी कर चुका है। यह सभी नोट महात्मा गांधी के सीरीज में जारी किए गए थे । इन नोटों की डिजाइन और साइज पहले से चैनल में मौजूद नोटों से अलग है।