लखनउ 12 सितम्बरः क्या कोई प्रिंसिपल इतना जल्लाद हो सकता है कि बच्चे का हाथ तोड़ दे? ऐसा हुआ है। बलिया के मुरलीछपरा ब्लाक के बीआरसी जूनियर हाईस्कूल मे । यहां प्रिंिसपल ने कक्षा 7 के छात्र की ऐसी पिटाई की कि उसका हाथ टूट गया।वह बेहोश हो गया, लेकिन प्रिसिंपल को शर्म तक नहीं आयी।
स्कूलो मे लगातार हो रहे हादसो के बीच बलिया का मामला भी कम सनसनीखेज नही है। यहां पढ़ने वाला छात्र धीरज कुमार यादव का बच्चांे से किसी बात पर विवाद हो गया। इसकी जानकारी जब प्रिसिंपल को हुयी, तो उन्होने धीरज की जमकर धुनाई कर दी। इतना मारा कि वो बेहोश हो गया। उसका हाथ मरोड़ दिया, इससे उसकी कलाई की हडडी टूट गयी।
बेहोशी के कारण धीरज वहीं गिर पड़ा। बाद मे स्कूल के शिक्षिको ने उसे पानी छिड़क कर होश मे लाया। बाद मे जब धीरज घर पहुंचा, तो उसके हाथ मे जोर का दर्द हुआ। परिजनो ने अस्पताल मे चेकअप कराया, तो पता चला कि हडडी टूट गयी है।
धीरज के हाथ की हडडी टूटने की खबर जब प्रिसिंपल को हुयी, तो उन्हांेने इलाज कराया। प्रिसिंपल विजय राम ने ऐसा हंगामा होने के बाद किया। धीरज के माता पिता सहित अन्य लोगांे ने आरोपी प्रिंिसपल सहित अन्य लोगांे के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।