वाशिंगटन 02 सितंबर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम केनेथ जस्टर को भारत में अमेरिका का राजदूत नियुक्त करेंगे।
यह जानकारी कल व्हाइट हाउस ने दी।
श्री जस्टर श्री टम्प के अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मामलों के सहायक हैं और जून तक राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के उप निदेशक रहे हैं। उनकी नियुक्ति से दोनों देशके बीच संबंध और बहतर होगे