नई दिल्ली 17 अक्टूबर आरोपों खेलने के बाद विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ।अकबर पर 10 दिन पहले आरोप लगाए गए थे। तब से वह इन आरोपों को खारिज करते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कर रहे थे।
विपक्ष और सोशल मीडिया के जरिए उनके ऊपर स्थिति को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था
विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में अपने इस्तीफे का ऐलान किया है इस विज्ञप्ति में सिर्फ 7 लाइनों में अंग्रेजी भाषा में अपनी बात को उन्होंने कहा है।
आइए आपको एमजे अकबर के इस्तीफे का हिंदी रूपांतरण बताते हैं ।एमजे अकबर ने लिखा कि मैंने निजी हैसियत से अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का फैसला किया है मेरे ऊपर लगे सभी तरह के आरोप झूठे हैं मैं कानूनी लड़ाई लड़ना चाहता हूं यही वजह है कि मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है मैंने अपना इस्तीफा विदेश मंत्री के कार्यालय को भेज दिया है मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को देश की सेवा का मौका देने के लिए धन्यवाद देता हूं।
अब अकबर के इस्तीफे के बाद वह पूरी तरह से अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए स्वतंत्र हो गए हैं।