झाँसी। सिपरी बाजार थाना पुलिस ने शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जो बाइक चुराने में माहिर माने जाते हैं । पुलिस ने इनके पास से चोरी की 7 बाइक और असलाह बरामद किए हैं।
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के निर्देश पर सीपरी बाजार थाना पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान ग्वालियर मार्ग पर एक होटल के नजदीक संदिग्ध युवक नजर आया। युवक को पुलिस ने पूछतांछ करते हुए तलाशी।
तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी की स्कूटी और एक तमंचा बरामद किया। पूछतांछ में उसने अपना नाम रामजी निवासी रक्सा बताया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया हुआ वाहन चोर था।
उसकी निशानदेही पर एक आश्रम के पास झाड़ियों से राजेश निवासी पाड़री सीपरी बाजार को पकड़ा। इसके साथ ही मौके से चोरी की अन्य आधा दर्जन बाइकें बरामद की। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
