नई दिल्ली 8 सितम्बरः अकूत दौलत का मालिक बाबा राम रहीम जेल मंे बैठ कर अपने पैसांे की चिंता तो जरूर कर रहा होगा। आज पुलिस ने जब डेरा मंे दबिश दी, तो सौ से अधिक कर्मियांे को पैसा गिनने के िलये लगाना पड़ा। बाबा के हर कमरे से रूपयांे का भंडार निकल रहा है।
डेरा सच्चा सौदा के आस-पास 16 जांच नाके बनाए गए हैं.
2. 41 कंपनियां अर्द्धसैनिक बलों की सिरसे जिले में तैनाती की गई है.
3. 50 अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस करेगी डेरे की तलाशी.
4. 40 SWAT कमांडो के साथ बम निरोधक दस्ता भी मौजूद.
5. 10 टीमों की रिजर्व भी रखा गया है.
6. 4 सेना की टुकड़ियां भी डेरे के बाहर मौजूद.
7. नकदी गिनने के लिए 100 बैंक कर्मचारी भी बुलाए गए हैं.
8. सर्च ऑपरेशन के दौरान बुलेट प्रूफ गाड़ियों का होगा इस्तेमाल.
9. कुल मिलाकर 5000 जवानों की तैनाती की गई है, जो सर्च ऑपरेशन का हिस्सा होंगे.
10. ताले और दरवाजे तोड़ने के लिए 15 लोहार बुलाए गए.