नई दिल्ली 10 सितम्बरः एक निजी टीवी चैनल के स्टिंग आपरेशन मे बड़ा खुलासा हुआ है। मुस्लिम महिलायों व नाबालिगों को शादी के नाम पर अरब मे रहने वाले लोगों को बेच दिया जाता है। इनकी कीमत 50 हजार से एक लाख के बीच होती है।
अंग्रेजी न्यूज चैनल रिपलिब्क ने हैदराबाद मे एक स्टिंग आपरेशन किया। इसमे बताया गया कि किस तरह से नाबालिग मुस्लिम लड़कियो को शादी के नाम पर अरब मे रहने वाले लोगों को बेचा जा रहा है। स्टिंग मे एक शादी के लिये 50 हजार मे सौदा तय होना दिखाया गया है।
चैनल ने पीडि़ता का इन्टरव्यू भी लिया। पीडि़ता ने दिखाया कि कैसे 12 साल की उम्र मे उसकी शादी 60 साल के आदमी से करायी गयी। शादी के सात दिन तक उसे रखा गया। इसके बाद उसे तलाक देकर भेज दिया गया।
इस मामले मे मुस्लिम संगठनों ने गुस्सा जाहिर किया है। उन्होने इस पर रोक लगाये जाने की मांग की। गौरतलब है कि शादी का काम ब्रोकर्स के जरिये किया जाता है। यह लोग मोटी रकम लेकर नाबालिग और महिलाओ को दूसरे देशो के लोगों को बेच रहे हैं।