Headlines

जानिये किस मंदिर मे दी गयी नरबलि?

नई दिल्ली 18 नवबंरः महाराष्ट के सांगली मे  एक मंदिर मे  शनिवार को एक आदमी का शव मिला। संभावना व्यक्त की जा रही है कि अमावस्या के चलते नरबलि दी गयी।

शिराला तहसील के शिरसी-शिवरवाड़ी रोड पर चक्रभैरव मंदिर मंे आज सुबह एक पचास साल के व्यक्ति की लाश मिली।

बताया जाता है कि पहाड़ पर स्थित यह मंदिर काफी पुराना है। मंदिर मे  मरम्मत का काम चल रहा है।

शनिवार की सुबह मजदूरो ने मंदिर के गर्भ के पास एक व्यक्ति की लाश देखी। मजदूरो  के शोर मचाने पर गांव वाले वहां पहुंच गये।

गांववालो  ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

मंदिर में हत्या होने की खबर आग की तरह फैली गई और मंदिर में लाश को देखने के लिए काफी भीड़ जमा हो गई। लाश के पास से नींबू, हल्दी-कुमकुम, पिन और पूजा का साम्रगी पाई गई है।

साथ ही एक थैली भी बरामद हुई, जिसमें पूजा का सामान था। शाम के बाद मंदिर में कोई भी नहीं जाता है, इसी बात का फायदा उठाकर हमलावरों ने नरबलि के उद्देश्य से यह हत्या की है। मृतक की अबतक पहचान नहीं हो पाई है। पंचनामा करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है।

गांव में यह चर्चा काफी जोरों पर है कि शुक्रवार की दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब से अमावस्या शुरु हो गई थी और शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे के करीब अमावस्या समाप्त हो गई। इसी वजह से अंधश्रद्धा के चलते चक्रभैरवनाथ मंदिर में यह बलि दी गई होगी। ऐसी चर्चा जोरों में चल रही है।

इस घटना से मंदिर में आनेवाले भक्तों में भय का माहौल देखा जा सकता है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *