झांसी: हर किसी को चाहत होती है कि उसके पास सोने का सामान या फिर सोना हो। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या कोई ऐसी तरकीब है, जिसके जरिये सोना भी घर में आ जाए और पैसा भी बचा रहे। इस मामले में हमने ज्वैलर्स सहित अन्य विशेषज्ञांे से बात की।
सोना दुनिया की सबसे अनमोल चीज मानी जाती है। जिसके पास सोना है, उसके पास सबसे सुरक्षित निवेश है। इस निवेश को कैसे बेहतर और कम पैसे में किया जाए। इसके लिये हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं। मान लीजिये आपके पास तीन लाख रूपये हैं। इन तीन लाख से आज की तिथि मंे करीब 100 ग्राम सोना खरीदा जा सकता है। यदि आप पूरे पैसांे से सोना खरीद लेते हैं, तो केवल सोना आपके पास रहेगा, पैसा नहीं। ऐसे में निवेश करने वाले विशेषज्ञ कहते है कि लोगांे को पैसा सुरक्षित जगह निवेश कर उसके बदले मिलने वाले पैसांे से सोने की खरीददारी करना चाहिये। यह विकल्प न तो खतरे वाला है और न ही इसमंे किसी प्रकार की रिस्क है।
इसके लिये आपको बाजार में तेजी से दौड़ रही कंपनियों में निवेश करना आना चाहिये। आप बाजार विशेषज्ञांे की सलाह लेकर निवेश कर सकते हैं। यदि आप तीन लाख का निवेश करते हैं और आपको इसके बदले जो पैसा मिलता है, उसे दो चार माह बाद सोना खरीदने में खच्र कर देते हैं, तो दोहरा फायदा होगा। यानि आपका पैसा भी सुरक्षित और घर में सोना आ गया।