नई दिल्ली 11 सितम्बरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना बुलेट ट्रेन को चलाने का काम जापान की सरकार करेगी। 14 सितम्बर से मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली इस गाड़ी की नींव का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे करेगे ।
इस परियोजना के लिये जापान ने भारत सरकार को 88 हजार करोड़ रूपये का कर्ज दिया है। इस पर 0.1 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज लगेगा। हालंाकि यह ब्याज 15 साल बाद शुरू होगा। इस प्रकार कहा जा सकता है कि यह सहयोग ब्याज रहित है।
माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के जरिए 20,000 लोगों को निर्माण के दौरान रोजगार मिलेगा, इन लोगों को विशेष रुप से इस बात की ट्रेनिंग दी जाएगी कि निर्माण के दौरान कैसे काम किया जाए। इसके अलावा हाई स्पीड रेल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की भी वडोदरा में स्थापना की जाएगी। इस संस्थान में हर तरह की सुविधा होगी, जोकि जापान के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में होती है। यह संस्थान 2020 के अंत तक बनकर पूरा हो जाएगा और प्रशिक्षण देना शुरू कर देगा।