उरई। माधौगढ़ कस्बे में प्रशासन द्वारा बाजार में किये गये आकस्मिक निरीक्षण में पालीथिन रखने वाले 7 दुकानदारों से 26 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
गांधी जयंती से प्रदेश में पालीथिन पर पूरी तरह रोक घोषित की जा चुकी है। इस पर अमल सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी लगातार दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं। शुक्रवार को तहसीलदार करनवीर सिंह और नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी बृजकिशोर सिंह गौर ने माधौगढ़ के मुख्य बाजार में दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान मनोज कुमार, नितेंद्र कुमार, नीलू, सुधीर, हरीओम, सचिन और राकेश की दुकानों में पालीथिन जब्त की गई। जिन दुकानदारों ने पहले जुर्माना देने के बाद भी पालीथिन रखना नही छोड़ा था उनसे 5 हजार रुपये और पहली बार पकड़े गये दुकानदारों से 2 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
सप्लायरों पर नही नजर
दुकानदारों को पालीथिन देने वाले सप्लायरों के पास स्टाक है। लेकिन अधिकारियों की नजर उन पर नही है। लोगों का कहना है कि अगर सप्लायरों पर शिकंजा कस दिया जाये तो बाजार में पालीथिन की आमद अपने आप बंद हो जायेगी।