जालौन- घरेलू विवाद के चलते युवक ने घर में लगाई आग,भीषण आग से इलाके में मची अफरा-तफरी,घर में रखा लाखों का सामान जलकर हुआ राख,सूचना के बावजूद मौके पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड,कोंच कोतवाली के भगत सिंह नगर की घटना.
अमरोहा- अमरोहा में हुआ भीषण सड़क हादसा*,अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर,हादसे में तीन दोस्तों की हुई दर्दनाक मौत,एक बाइक पर सवार थे तीनों दोस्त,वाहन को लेकर चालक मौके से हुआ फरार,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा,गजरौला थाना के नेशनल हाईवे 9 का मामला.
ग्रेटर नोएडा- ग्रेनो प्राधिकरण के पूर्व अधिकारी के यहां चोरी,लाखों की ज्वेलरी कैश चोर लेकर हुए फरार,8 लाख की ज्वेलरी, 2 लाख कैश की चोरी,प्राधिकरण के पूर्व मैनेजर राम प्रसाद शर्मा के घर पर चोरी,ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र की घटना.
Lko। हज के लिए जाने वालों के साथ बड़ा हादसा । हज हाउस के बाहर खड़ी कार को बेकाबू ट्रेलर ने मारी टक्कर
हादसे मे 2 लोगो की मौत बताई जा रही है। 28 साल के आसिफ नाम के युवक की मौत। 45 साल के अमीन मोहम्मद की भी मौत
मुबारकपुर के रहने वाले थे दोनों युवक। बीती रात हुआ दर्दनाक हादसा थाना सरोजनीनगर का मामला। ट्रेलर ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर ,हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत,मृतक हज करने के लिए जा रहे थे,पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया,चालक फरार,दोनों मृतक आजमगढ़ के मुबारकपुर निवासी थे,सरोजनी नगर क्षेत्र के हज हाउस पास की घटना
