जालौन: पूर्ति निरीक्षक को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार ,2018 में राशन वितरण घोटाले में दर्ज हुए था केस ,कई कोटेदारों को भेजा था जेल, कई दुकानें हुई थी निलंबित,माधौगढ़ तहसील में तैनात थे पूर्ति निरीक्षक कमलसिंह कुशवाहा,क्राइम ब्रांच की टीम ने पूर्ति निरीक्षक को पकड़ा,जालौन कोतवाली क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी।
मथुरा : हाईटेंशन लाइन टूटी, खेत में फैला करंट,खेत में काम कर रहे 22 मजदूर हुए घायल ,महिला चंचल की मौके पर मौत ,3 गंभीर घायल ,गंभीर रूप से घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज ,करेंट की चपेट में आए 18 मजदूरों को मिली छुट्टी ,खेत में धान की रोपाई के दौरान टूटा था हाईटेंशन तार ,थाना कोसीकला के गांव नगरिया सात विशा का मामला.