कुठौन्द थाना क्षेत्र के ग्राम मदारीपुर में पानीपूड़ी की ठिलिया बाले पर दवँगो का कहर टूटा शिबम पाठक,बेटू पाठक,विवेक तिवारी ने
पानी पूड़ी बाले को बुरी तरह से मारपीट की दुकानदार ने पैसे मांग दिए पैसे मांगने पर उक्त लोगो ने चार पहिया ठिलिया पर रखे पेटीज काउंटर,बतासा काउंटर, और गोलक में रखी दुकानदारी के रुपये लूट ले गए ।पीड़ित दुकानदार शिवम पुत्र फूलसिंह कुशवाहा निवासी मदारीपुर थाना कुठौन्द थानाध्यक्ष से इसकी शिकायत की थानाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।