जालौन ।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा में शनिवार की रात बरात से लोटे व्यक्ति के साथ घात लगाये बैठे 9 लोगों ने मारपीट की तथा कई राउंड फायरिंग कर दी जिससे गांव में दहशत फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी किन्तु आरोपित मौके से फरार हो गये।
जगनेवा निवासी छोटे सिंह पुत्र शिव सिंह अपने भतीजे पवन कुमार पुत्र भगवान सिंह की बरात में शेरपुर गये थे। घर में भतीजे की शादी होने के कारण परिवार के लोग बरात गये हुए थे तथा घर में सिर्फ महिलाएं थी। घर में अकेली महिलाएं होने के कारण वह विवाह में ठीका कराकर शनिवार की रात करीब 2 बजे घर वापिस आया। जैसे ही घर पर आया तो पहले से घात लगाये बैठे मनोज कुमार ने अपने 8 साथियों के हमला वोल दिया। जब तक कुछ समझते सब ने मिलकर मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित का आरोप कि इन लोगों ने तमंचा के बट से सिर में प्रहार किया तथा तीन राउंड गोली चलायी जिससे विवाह के घर में अफरा-तफरी मच गयी। तमंचा से फायर कर दवंग मौके से भाग गये। गांव में दवंगों द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाने तथा पीड़ित के साथ मारपीट के साथ मारपीट के मामले में जब कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि फायर होने की सूचना मिली है आरोपियो की तलाश की जा रही है।
