झाँसी। स्टेज फियर बहुत सामान्य है। आमतौर पर सबके सामने बोलने के नाम से लोगों को डर लगने लगता है। खासकर बच्चों में ये सबसे अधिक होता है।अगर बच्चे स्टेज फियर से निजात पा लें तो वे अपनी स्पीच के लिए जोरदार तालियां भी बटोर सकते हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए
जेसीआई झांसी ग्रेटर जे जे विंग के तत्वावधान में चार्टर अध्यक्ष विजय अग्रवाल एवं जे जे विंग अध्यक्ष प्रनन दासानी की संयुक्त अध्यक्षता में *EPS Contest(बोलने की कला)जिसका विषय (Importance Of Holiday Homework in your life) कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमे जेसीलिट अनन्या पचौरी,भविष्य,अंशिका,आशी,तनीषा,आराध्या,पीयूष,कारण,दिव्यांश,बच्चों द्वारा बहुत अच्छा प्रयास किया गया जिसमे अनन्या पचौरी को उत्कृष्ट अवार्ड दिया गया साथ ही सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन अवार्ड भी दिया गया।उक्त कार्यक्रम में अक्षत चौधरी, अक्षिता चौधरी,जेसी शैलेन्द्र चौधरी,करण पटवा,दिलीप दासानी,अमर बजाज,अनिल पमनानी,नीतू पटवा,डॉ ममता दासानी, हिना पमनानी, पूजा चौधरी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
जे जे विंग सचिव जय पमनानी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।