जेसीआई झांसी मनस्विनी द्वारा इंटरनेशनल मैंस्ट्रुअल हाईजीन डे के तहत मलिन बस्ती में सेनेटरी नैपकिन का वितरण

झांसी। जेसीआई झांसी मनस्विनी द्वारा आज इंटरनेशनल मेंस्ट्रूअल हाइजीन डे के उपलक्ष्य में चार्टर अध्यक्ष रजनी गुप्ता की अध्यक्षता में आईटीआई के पास गरीब बस्ती में महिलाओं को तथा स्कूल जाने वाली छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए।। रजनी गुप्ता ने उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक महिला हर परिवार की रीढ़ की हड्डी होती है, जिसके बीमार पड़ जाने से या अस्वस्थ रहने से पूरा परिवार ही अस्त-व्यस्त हो जाता है। इसलिए स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना ज्यादा श्रेयस्कर है। साथ ही युवा लड़कियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कई टिप्स भी दिए। बस्ती से गरीब डेड़ सौ महिलाओं और युवाओं को सैनिटरी पैड्स बांटे गए। इसके साथ ही वहां मौजूद छोटे बच्चों को मिठाई व नमकीन के पैकेट भी बांटे गए।।
कार्यक्रम में रजनी गुप्ता, पल्लवी चतुर्वेदी , प्रभा सरावगी, रामश्री बरसैंया इत्यादि मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *