झांसी-जेसीआई झांसी मनस्विनी की सदस्याओं ने अध्यक्ष रजनी गुप्ता की अध्यक्षता में, सिविल लाइंस स्थित, मदर टेरेसा आश्रम में बच्चों के पास जाकर उनके साथ कुछ प्यार भरे खुशियों के पल बांटे ।।
संस्था की ओर से बच्चों के लिए चित्रकारी के सामान और खिलौने वितरित किये गए ।। साथ ही मनस्विनी की ही सदस्या गीता गुप्ता के बेटे हर्षित का जन्मदिन केक काटकर, मिठाई और चॉकलेट बांटकर मनाया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष रजनी गुप्ता, सचिव ऊषा सेन, राधा अग्रवाल, ज़ॉन डायरेक्टर गीता गुप्ता, अवंतिका अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे।
बाद में संयोजिका गीता गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।