झाँसी-जे सी आई झाँसी ग्रेटर के तत्वावधान में जे सी वीक 2017 *The 7 day splash* ke अंतर्गत चतुर्थ दिवस *SUJAL DAY* के उप्लक्ष में अध्याय द्वारा कस्तूरबा इंटरकॉलेज नगरा झाँसी में स्वछ जल के लिए वाटर प्यूरीफायर लगवाया गया।साथ ही पानी बचाओ अभियान पर स्कूल की छात्राओं को ट्रेनिंग जोन डायरेक्टर ट्रेनिंग राकेश झा जी द्वारा ट्रेनिंग दी गई |राकेश झा ने बताया कि हमें अपने साथ साथ दूसरों को भी पानी बचाओ का महत्व समझाएं एवं जागरूक करें।