जौनपुर।
जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में ट्रॉली सवार 6 मजदूरों की मौत हो गई और दो घायल हो गये। घटना बीती देर रात की है। हादसे को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना सिकरारा अंतर्गत समाधगंज बाजार के पास जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर मकान ढालने वाले लगभग 12 मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार थे। प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर हुई तो ट्राली असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में टैक्टर ट्रॉली पर सवार 6 लोगों की मृत्यु हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आगरा
समाजवादी अधिवक्ता सभा, उप्र नें आगरा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव व राहुल गाँधी का किया जोरदार स्वागत!
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में आज आगरा में समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सिकंदर यादव के नेतृत्व में अधिवक्ता सभा के प्रदेश महासचिव सर्वेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रजीत यादव, मोहित यादव व प्रदेश सचिव श्रीकांत यादव व जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा आगरा सुनील ठाकुर ई. प्रबल यादव व उनकी टीम ने अखिलेश यादव व राहुल गाँधी का चौखटा पुल पर जोरदार स्वागत कर न्याय यात्रा को अपना समर्थन दिया l