झाँसी-अवैध व वैध शराब मौत बांटने वाली दवाई- पंडित पंकज रावत

(कुशीनगर व सहारनपुर में मारे गये लोगों पर जताया खेद)
झाँसी। भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी ने कुशीनगर व सहारनपुर में अवैध व जहरीली शराब पीने से मारे गये लोगों पर संबेदनाऐं व खेद जताया और कहा कि प्रशासन की मौन स्वीकृति से मौत बांटने वाली दवाई गांव गांव व गली गली पहुंचाई जा रही है।
चिन्तन बैठक में भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी व नारीशक्ति सेना ने संयुक्त रूप से शराब पीने से हुई मौतों पर खेत प्रकट किया और कहा कि सरकार व प्रषासन को कई बार चेताया गया कि शराब की बिक्री चाहे वह वैध हो या अवैध नहीं होनी चाहिए, शराब पीने से मौतें होती है या फिर परिवार बर्वाद।
भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी के रा. अध्यक्ष पंडित पंकज रावत ने कहा कि पार्टी कई माह से प्रदेश को शराब मुक्त कराने के लिये आन्दोलन चला रही है लेकिन शराब बन्दी तो दूर प्रशासन की मूक सहमति से जहरीली शराब गांव व गली तक पहुंच चुकी है। शराब बन्द कराने वाले को प्रशासन व माफियाओं की ओर से धमकी तक दी जाती है। रावत ने कहा कि मात्र राजस्व बढ़ाने के लिये परिवारों की बलि देना स्वस्थ्य प्रदेश की निशानी नहीं है। रावत ने कुशीनगर व सहारनपुर में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और दृढ़ संकल्प से कहा कि प्रदेश को अब शराब मुक्त कराकर ही रहेंगे।
नारीशक्ति सेना की संरक्षिका नीरजा ने कहा कि बड़े दुःख से साथ कहना पड़ता है कि प्रदेश सरकार जितना ध्यान शराब के ठेकों को देने में लगाती है उतना ध्यान दिया शिक्षा, स्वस्थ्य व रोजगार पर दिया जाये तो शायद हमारा प्रदेष आज शीर्ष स्थान पर होता।
इस दौरान आनन्द मुदगल, धरन शर्मा, राधारमन उपाध्याय, धीरज मिश्रा, प्रभात रावत, बुन्देलखण्ड योगी रमन दास जी महाराज, प्ऱद्युम्न मिश्रा, जय किषन गोस्वामी, वृन्दावन प्रजापति, श्रुति चडडा, मीना, सुमन, देवकुंवर, प्रीति साहू, भावना राजपूत, द्रोपदी, आराधना, संध्या, सुषीला, आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *