झांसी । गुरसरांय थाना क्षेत्र में अचानक एक ओमनी कार में आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। कार चालक ने किसी प्रकार कूंदकर अपनी जान बचाई।
झांसी जिले के गुरसरांय थानान्तर्गत रेंज चौराहा गुरुदेव वाटिका के पास अचानक एक ओमनी कार में आग लग गई। यह देख चालक जलती हुई कार वहां से लेकर भागा और फिर सुनसान इलाके में छोड़कर कंूद गया। इसके बाद इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई।
फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग को किसी प्रकार बुझाया। कार में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल बताया जा रहा है कि कार का कम्प्रेशर खराब था। जिस कारण यह घटना हुई है।