(एससी, एसटी एक्ट के निर्माता मोदी जी का आगमन को सामान्य जाति का अपमान
झाँसी। भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के विरुद्ध जाकर मोदी सरकार ने एससी, एसटी एक्ट को और सख्त कर लागू कराया है जोे लोकतंत्र की मूल आत्मा के खिलाफ है ऐसी लोगों को स्वागत काले कपड़े पहनकर मालाओं के साथ किया जायेगा।
रावत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि लोकसभा के 545 व राज्य सभा के 250 सदस्य देश की आधाी से अधिक आबादी का दुर्भाग्य नहीं लिख सकते। संसद लोकतंत्र का पवित्र मन्दिर है जहाँ भेदभाव पूर्ण विधेयक लाना अपमान जनक है।
रावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने यह महसूस किया था कि दलित उत्पीड़ने से संबंधित जितने भी मामले आते है उनमे 70 फीसदी से अधिक फर्जी होते है ऐसे में बिना जांच के गिरफ्तारी संभव नहीं है। इसके उलट मोदी सरकार ने न केवल संविधान में संशोधन किया है बल्कि इसे और सख्त बना दिया है अब बिना जांच या दलील के 6 माह का कारावास सभ्य समाज में चिंता घोल रहा है।
रावत ने कहा कि झांसी एक बलिदानी भूमि है जिस प्रकार कोई भेदभाव करने वाला कदम नहीं रख सकता यदि रखता भी है तो विरोध स्वरूप उसका स्वागत काले कपड़े पहने कर फूलों की मालाओं से किया जायेगा।
इस दौरान धरन शर्मा, राधारमन उपाध्याय, आनन्द मुदगल, प्रभात रावत, जयकिशन गोस्वामी, बुन्देलखण्ड योगी रमन दास जी महाराज, प्ऱद्युम्न मिश्रा, श्रुति चडडा, प्रीति साहू, नीरजा रावत, रोहित शर्मा, रोहित सावला, आदि उपस्थित रहें।