झाँसी। एक किसान ने बबूल के पेड़ पर टंग कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इसके घटना के बाद एक बार फिर सरकारों द्वारा किसानों को सीधे राहत पहुंचाने के दावों की पोल खुलती नजर आई। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में मातम छा गया,तो परिजन बिलख बिलख कर रो रहे हैं।
रक्सा थाना क्षेत्र के गांव सिमरा में मंगल सिंह नाम का एक किसान गांव में ही खेती-किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मंगल सिंह के पास 10 बीघा जमीन थी। इसी जमीन से वह जो कुछ कमाता , उससे परिवार का खर्च चलाता। बीते दिनों उसने अपनी बिटिया की शादी के लिए जमीन को गिरवी रखकर बैंक से लोन लिया था। जिससे वह अपनी बिटिया की शादी कर सके, लेकिन बीते कई सालों से खेतों में कुछ खास फसल ना होने की वजह से वह बैंक का कर्ज नहीं चुका पाया।
इस दौरान बैंक द्वारा किसान को नोटिस पर नोटिस दिए जाने लगा। जिससे किसान तनाव में रहने लगा और आखिरकार आज उसने खेत पर जा कर बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।